एसीबी ने पंचायत सचिव को छह हजार रुपये लेते किया गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
हजारीबाग: हजारीबाग-एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग जिले में कार्रवाई की है। इचाक प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। पंचायत सचिव मनरेगा के लाभुक ओमप्रकाश मेहता से मनरेगा योजना के टीसीबी निर्माण को लेकर छह हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना एसीबी को दी। एसीबी की टीम ने याेजना बनाकर पंचायत सचिव को छह हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कागजी कार्रवाई के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है।