स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, वक्ताओं ने स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार और समाज पर दिया जोर
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम के हाथों एमपी के धार से लॉन्च “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का बुधवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि आशीष अग्रवाल, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, झामुमो नेता निर्मल पासवान, प्रभारी डीएस गोखुल कुमार, डॉ राहुल कुमार संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अस्पताल परिसर में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जा रहा था।
उस अवसर पर आशीष अग्रवाल ने कहा कि समाज की मूल इकाई परिवार है और परिवार को मजबूत बनाने में नारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। यदि नारी स्वस्थ होगी तो पूरा समाज स्वस्थ और सशक्त बनेगा। अमरनाथ पांडेय ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय-समय पर आवश्यक जांच व उपचार के लिए प्रेरित करना है।
डॉ गोखुल प्रसाद ने कार्यक्रम में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और माताओं को पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से जुड़े विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुपोषण, रक्तअल्पता और महिलाओं से संबंधित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, बल्कि परिवार और समाज में भी जागरूकता फैलाएं। मौके पर अस्पताल कर्मी, सहिया और स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं।