नगर ऊंटारी : टिकट लेने वाले रेलयात्रियों से हो रही नाजायज वसूली, यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री कर रही एजेंसी पर यात्रियों से नाजायज वसूली का आरोप लगा है। कई यात्रियों ने नगर ऊंटारी के स्टेशन मास्टर से इसकी लिखित शिकायत की है। यात्रियों ने शिकायत पत्र में 11 सितंबर को नगर ऊंटारी से सूरत और राजकोट जाने के लिये टिकट लेने के दौरान उनलोगों से अवैध तरीके से पैसा वसूले जाने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता नगर ऊंटारी से सूरत जा रहे यात्री राजेश राम, अशोक पाल, राजेश्वर पाल, नगर ऊंटारी से राजकोट जा रहे यात्री भोला साव, नागेन्द्र प्रसाद यादव एवं राकेश यादव ने शिकायत की है। सूरत जाने वाले लोगों की माने तो उनलोगों ने 11 सितंबर की रात्रि लगभग ढाई बजे उनलोगों ने नगर ऊंटारी से सूरत जाने के लिये जेनरल क्लास का टिकट लिया। जिसके लिये उनलोगों से 400 रूपये मांगा गया।
टिकट लेने के बाद उनलोगों ने टिकट पर 390 रूपया प्रिंट देख एजेंट से 10 रु अधिक लेने पर विरोध प्रकट किया। इसके बाद बहुत सारे यात्री लोग हल्ला करने लगे कि उनलोगों से भी किसी से 10 तो किसी 5 रुपये अधिक लिया गया है। एजेंट इधर उधर की बात घूमा फिराकर करने लगा। यात्रियों ने स्टेशन में रात्रि ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर के समक्ष विरोध प्रकट किया।
स्टेशन मास्टर ने उनलोगों का आवेदन आरपीएफ के पास जाने की बात कह कर लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने आरपीएफ के पास जाकर लिखित शिकायत की। स्टेशन मास्टर ने यात्रियों द्वारा शिकायत पंजी में शिकायत दर्ज करने के अनुरोध को अस्वीकार करते हुये कहा कि पास शिकायत पंजी नहीं है।
शिकायत दर्ज कराने में इधर से उधर दौड़ाने के क्रम में उनलोगों की शक्त्तिपुंज एक्सप्रेस गाड़ी छूट गई। जिसके कारण उनलोगों की आर्थिक और मानसिक दोनों क्षति हुई। टिकट केसिंल करवाने के दौरान एजेंट शाहबाज आलम द्वारा केंसिल चार्ज में टिकट पर प्रिंट 390 रुपये में 40 रुपये काटकर उनलोगों को 350 रुपये वापस किया गया।
अवैध रूप से अधिक पैसे लेने के विषय में पूछने पर एजेंट का मनमाना रवैया दिखा। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से एजेंट एवं रात्रि में ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यात्रियों ने लिखित शिकायत की है, उसे उच्चाधिकारी को अग्रसारित कर दिया गया है।
संतोष कुमार, स्टेशन अधीक्षक