गढ़वा के नये डीसी राजेश कुमार पाठक ने लिया प्रभार

बलराम शर्मा
गढ़वा : राजेश कुमार पाठक ने बुधवार को गढ़वा जिले के नए डीसी के रुप में योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान डीसी हर्ष मंगला से स्थापना शाखा, मुद्रांक, निबंधन एवं गोपनीय शाखा का प्रभार ग्रहण किया।
प्रभार ग्रहण करने के पूर्व श्री पाठक ने डीसी के कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उस मौके पर निवर्तमान डीसी हर्ष मंगला ने नए डीसी राजेश कुमार पाठक को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं सभी को धन्यवाद दिया।
उस मौके पर डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसी प्रवीण कुमार गागराई, गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, श्री बंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण एवं रंका एसडीओ संजय पांडेय उपस्थित थे।
इनके अतिरिक्त जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण उरांव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन, कोषागार पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मयंक भूषण, गोपनीय शाखा प्रभारी चंद्रजीत सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा पीयूष, अंचल अधिकारी गढ़वा झून्नू कुमार मिश्र एवं समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।