डीसी एसपी ने ट्रॉमा सेंटर में बने कोविड 19 अस्पताल व बाजार का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा, दिये कई निर्देश

श्री बंशीधर नगर : जिले के डीसी राजेश पाठक एवं एसपी श्रीकांत एस खोत्रे ने रविवार को यहां ट्रॉमा सेंटर में बनाये गये कोविड 19 अस्पताल व बाजार का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। ट्रॉमा सेंटर में बने कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से दवा एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी तथा अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी को दिशा निर्देश दिया।
अस्पताल के निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने मेनरोड एवं सब्जी बाजार का जायजा लिया। उस मौके पर डीसी ने वहां मौजूद एसडीओ कमलेश्वर नारायण एवं बीडीओ अमित कुमार को निर्देश देते हुये कहा कि बाजार में जो भी दुकान लगा रहे हैं उन सबका कोविड टेस्ट होना अनिवार्य है। उन्होंने एसडीओ एवं बीडीओ को अभियान चलाकर सबका जांच कराने एवं जो व्यक्ति जांच नहीं कराये हैं उसे दुकान खोलने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया।
डीसी ने बाजार में सोसल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखने की भी हिदायत दी। वहीं उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र में बने कंटेनमेंट जोन के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने मौके पर मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार को सभी वाहन चालकों का भी कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीसी के निर्देश पर राहगीरों और दुकानदारों को पुलिस के जवानों ने मास्क का वितरण किया।
साथ ही मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ अजीत कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, सिटी मैनेजर रवि कुमार, निखिल किरण सहित कई लोग मौजूद थे।