जेवर सहित लगभग एक लाख रूपये की चोरी

मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर चार के ग्राम गहेड़ी में बीती रात्रि छठ पूजा के दिन चोरों के द्वारा जेवर सहित लगभग एक लाख चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गहेड़ी निवासी स्व रामअवध मेहता के पुत्र अनिल मेहता एवं सुनील मेहता अपने घर के सदस्यों के साथ मझिआंव मेला घाट पर गंगा आरती देखने गये हुये थे। मौके का फायदा उठाते हुये चोरों ने घर के सटे हुये झोपड़ी के सहारे छत पर चढ़कर दोनों भाई के घरों में घुसकर दरवाजा का ताला तोड़कर बक्सा का गुलाबा सहित ताला तोड़कर सामान और नगद चोरी कर ले गये। सुनील मेहता के घर से 50 हजार रुपये नगद एवं दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी कंगन, नथिया, कान का बाली वहीं अनिल मेहता के घर से 20 हजार सहित पायल, कंगन, नथिया चुराकर पीछे के दरवाजा का सिटकिनी खोलते हुये फरार हो गये। इसकी जानकारी थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को दी गई। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुये घटनास्थल पर 10 मिनट के अंदर गस्ती दल को भेजा और मामले की छानबीन करवाया। वहीं अगले दिन प्रशासन पुनः घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की और सनहा दर्ज करते हुये कहा दोषियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।