भवनाथपुर में तीन घरों से 6 लाख की चोरी

Prabhat Today Network,
Nov 20 , 2023
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के मकरी गांव के बरवाबांध टोला में बीती रात्रि तीन सगे भाइयों के घर चोरों ने छः लाख की संपति की चोरी कर ली। घटना जानकारी देते हुए गौरीशंकर यादव ने बताया कि घर के सभी सदस्य छठ घाट स्थल पर गए हुए थे।
हम बाहर तरफ के रूम में सोए थे। अज्ञात चोरों के द्वारा पीछे के चारदीवारी पार कर चोरी के घटना का अंजाम दिया गया। जिसमें करीब पांच लाख रुपए का गहना एवं एक लाख रुपये नगद की चोरी कर लिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि अभी तक आवेदन नही मिला है, आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई किया जाएगा।