भंडारा कराना पुण्य का काम : अनंत

जय भामाशाह क्लब की ओर से भंडारा आयोजित
श्री बंशीधर नगर : जय भामाशाह क्लब की ओर से छठ महापर्व के मौके पर सूर्य मंदिर छठ घाट पर रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का शुभारंभ पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने श्री बंशीधर मंदिर एवं सूर्य मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर एवं भगवान को लगाये गये भोग प्रसाद को वितरित कर किया। तत्पश्चात भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उस मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भंडारा कराना पुण्य का काम है। उन्होंने क्लब के लोगों के कार्यों की सराहना की। मौके पर भाजपा नेता रघुराज पांडेय, झामुमो के मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, मनोज डॉन, सुधीर प्रसाद, क्लब के अध्यक्ष रजनी कांत मधुर उर्फ भोलू, संरक्षक भारत भूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र अग्रहरि, अशोक जायसवाल, बबलू जायसवाल, संजीत कुमार छोटू, पप्पू अनमोल, ओम प्रकाश, विकास कुमार शालू, आनंद जायसवाल, चंदन गुप्ता, नित्यानंद कुमार, बबलू केसरी, सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल मेहता, ऋतुराज जायसवाल, दिनेश जायसवाल, दिनेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, विनोद कांयकार, अनूप निराला, कमलेश मेहता, मिंटू कुमार, अमित कुमार, बिकु कुमार अमित अग्रहरि, उज्ज्वल, रंजन सहित कई लोग उपस्थित थे।