उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न

मंदिर में उमड़ी भीड़
श्री बंशीधर नगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में स्थित सूर्य मंदिर समेत विभिन्न गांवों में स्थित नदी एवं तालाबों में छठव्रतियों ने प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मनवांछित फल की कामना की। सोमवार की सुबह छठ व्रतियों ने अहले सुबह से ही अपने अपने छठ घाटों के नदी एवं जलाशयों में खड़े होकर भगवान भास्कर के उदयीमान होने तक उनकी आराधना की। भगवान सूर्य के उदय होते ही व्रतधारियों ने अपने परिजनों के साथ दूध एवं गंगाजल से अर्घ्य दिया। सूर्य मंदिर समेत विभिन्न छठ घाटों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष छठव्रतियों की भारी भीड़ रही। सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट, प्रभात क्लब, नव युवक क्लब, जय भामा शाह क्लब एवं फ्रेंड्स रॉक ग्रुप की ओर से साफ सफाई, लाईट एवं साउंड की व्यवस्था की गई थी एवं बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था। दूधिया रोशनी से पूरा परिसर जगमगाता रहा। वहीं भक्तिमय छठ गीतों के मधुर साउंड से घाट का माहौल भक्तिमय था। श्रद्धालु छठी मैया की भक्ति में सराबोर थे। छठ व्रतियों को क्लब के साथ-साथ समाजसेवियों ने भी काफी सहयोग प्रदान किया। जय भामा शाह क्लब की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया था। उधर छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय रही। थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगातार गश्ती कर रहे थे।