बंशीधर न्यूज के साथ खास बातचीत में भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने कहा, पलामू का सर कभी नहीं झुकने दूंगा
झारखंड के डीजीपी के पद से रिटायर व नेतरहाट जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के टॉपर रहे वीडी राम बिहार-झारखंड के टॉप मोस्ट आईपीएस अधिकारी रहे हैं। लेकिन राजनीति में एंट्री के बाद उनके स्वभाव में पुलिसिया रौब कभी नहीं दिखा। मौजूदा दौर में राजनीति में निम्न स्तर की बयानबाजी से वे सदैव दूर रहे हैं। विरोधियों पर भी बहुत शालीन तरीके से टिप्पणी करने का उनका अंदाज रहा है। विष्णु दयाल राम दो बार देश की सर्वोच्च पंचायत लोकसभा में पलामू का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सहज और सरल विष्णु दयाल राम का बतौर सांसद पिछले 10 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड और परफॉर्मेन्स बहुत अच्छा रहा है। क्षेत्र के गांव सड़क से लेकर सदन तक व सात समंदर पार वैश्विक पटल पर भी उन्होंने पलामू का परचम लहराया है। उन्होंने पलामू सुरक्षित क्षेत्र से चुनकर जाने वाले सांसदों से जुड़े लगभग सारे मिथकों को तोड़ दिया है। 10 साल तक क्षेत्र में दमदार उपस्थिति के साथ साथ क्षेत्र की समस्याओं की सदन में जोरदार प्रस्तुति कर पलामूवासियों की शिकायतों को दूर करने में सफलता हासिल की है। पलामू की सांस्कृतिक राजधानी श्री बंशीधर नगर में विराजमान श्री बंशीधर जी की ख्याति और उक्त शहर की पहचान देश दुनियां में दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने पहल कर श्री बंशीधर महोत्सव का श्रीगणेश किया है। तमाम राजनीतिक व्यस्तताओं के बावजूद क्षेत्र के सभी लोगों का फोन उठाने और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं। विगत दिनों पलामू में चुनाव प्रचार करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विष्णु दयाल राम के कार्य व्यवहार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। भाजपा ने तीसरी बार उन्हें पलामू के रण में उतारा है। वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। व्यस्तता के बीच बंशीधर न्यूज के प्रधान संपादक धीरेन्द्र चौबे ने उनसे हर मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने बड़ी बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया।
प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश
सवाल : आप पुलिस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी रहे हैं, पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद राजनीति के प्रति आपका आकर्षण कैसे हुआ और आपने राजनीति के लिये पलामू का ही चयन क्यों किया?
जवाब : बचपन से ही मेरा सपना रहा है कि मैं अपने संपूर्ण जीवन काल में लोगों की सेवा करूं, इसलिये मैने अपने जीवन में पुलिस सेवा को चुना और ईमानदारी से लोगों की सेवा की। सर्वप्रथम बिहार राज्य के भागलपुर एसपी और पटना के एसएसपी के रूप में कार्य किया। झारखंड अलग गठित होने पर राज्य के डीजीपी के रूप में दो बार सेवा दी। इस दौरान झारखंड के सभी जिले को जाना और पहचाना भी। देश के 112 आकांक्षी जिलों में से एक पलामू जो स्वभावतया प्रगति के पथ पर पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र के कई हिस्से आजादी के 75 वर्ष के बावजूद रेल, सिंचाई एवं अन्य सुविधाओं से वंचित थे। कोयला खदानें बंद थी। कई योजनाएं अधर में लटकी हुई थी। क्षेत्र की जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। लोग पलायन के लिये मजबूर थे। जिसे देखकर मन काफी व्यथित रहता था। बार-बार मन में यह सवाल उठता रहता था कि मुझे इस आंकाक्षी जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा तो उक्त मामलों को मैं सदन में उठाकर किसानों, गरीबों एवं सभी वर्गों के हितों में कार्य कर सकूंगा। इसलिये मैंने राजनीति में आया और पलामू संसदीय क्षेत्र को चुना।
सवाल : पलामू की जनता ने आपको 2014 एवं 2019 दोनों बार मौका दिया, आपने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में कितना समय दिया?
जवाब : यह बात सत्य है कि पलामू की जनता जनार्दन ने 2014 एवं 2019 दोनों बार अपना आशीर्वाद प्रदान कर मुझे सेवा करने का मौका दिया, इसके लिये सर्वप्रथम पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता का आभारी हूं। चुनाव जीतने के बाद मैं संसद के सत्र, पार्टी मीटिंग के बाद जो भी समय बचता है उस समय में अपने संसदीय क्षेत्र में उपस्थित रहता हूं। खासकर सत्र के दौरान भी शनिवार एवं रविवार को मैं अपने संसदीय क्षेत्र में उपस्थित रहता हूं। जिसका साक्ष्य भी टूर डायरी एवं फोटोग्राफ के तौर पर प्रस्तुत कर सकता हूं। मैं किस दिन कहां रहता हूं सब कुछ सार्वजनिक तौर पर मेरे फेसबुक एकाउंट से संसदीय क्षेत्र की जनता भी देख सकती है।
सवाल : चुनाव जीतने के बाद दस वर्षों में आपने संसद में कितना समय दिया? कितने प्रश्न पूछे? कितने में सकारात्मक कार्रवाई हुई?
जवाब : पिछले दस वर्षों में मैंने संसद में सभी सत्रों में हिस्सा लिया हूं। इस दौरान पलामू से जुड़े रेल, चिकित्सा, शिक्षा, सिंचाई, बिजली, पेयजल, उद्योग, उग्रवाद, सड़क, रोजगार, पलायन, पर्यटन समेत बहुत सारे अन्य छोटे बड़े विषयों को प्रमुखता से लोकसभा में उठाया है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई की है। लोकसभा की कार्रवाई के रिकॉर्ड में सब कुछ दर्ज है, जिसे कोई भी ऑनलाईन देख सकता है।
सवाल : जनता के लिये ऐसा क्या किया जो उदाहरण है?
जवाब : पिछले दस वर्षों में मेरी पहल पर बहुत सारे कार्य हुये हैं, जिसकी बहुत लंबी फेहरिस्त है जिसे गिनाने में काफी समय लग जाएंगे। उदाहरण के तौर पर पलामू में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान, पलामू में केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की स्थापना। हुसैनाबाद में नवोदय विद्यालय की स्वीकृति जिसका निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है। मंडल डैम का जीर्णोद्धार कार्य, सोन और कनहर नदी से पानी लिफ्ट कर गढ़वा जिले के खेतों में पहुंचाने के लिये कार्य प्रगति पर है। सोन, कोयल और औरंगा नदी से पानी लिफ्ट कर पलामू के विभिन्न जलाशयों में भरने की योजना की स्वीकृति हो चुकी है। सोन नदी पर श्रीनगर-पंडुका के बीच पुल का निर्माण कार्य जारी है। एनएच 75 पर आधा दर्जन बाईपास एवं फोरलेन निर्माण, एनएच 98 पर फोर लेनिंग कार्य जारी है। एनएच 343 पर अन्नराज घाटी को सीधा और चौड़ा करने की स्वीकृति मिल गयी है। रजहरा कोलियरी चालू कराने की स्वीकृति। पीएमजीएसवाई के तहत 1173.26 किमी सड़क का निर्माण हुआ है। बंशीधर महोत्सव का आयोजन। गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर गढ़वा रोड से महुअरिया तक रेल लाईन दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल, संचार, सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा आदि क्षेत्रों में काफी काम हुआ है।
सवाल : ऐसा काम जो चाह कर भी आप 10 वर्षों में नहीं करा पाये?
जवाब : गढ़वा जिला के भवनाथपुर में सेल की 1180 हेक्टेयर भूमि पर केन्द्र सरकार का राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉरपोरेशन (एनआइसीडीसी) के तहत अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट का झारखंड राज्य में मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर स्थापित कराना मेरा प्राथमिक उद्देश्य है। इस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली है। उम्मीद है कि जनता के आशीर्वाद से मुझे इस मामले में सफलता जरूर मिलेगी।
सवाल : आप किन मुद्दों और कौन से उल्लेखनीय काम को लेकर चुनावी मैदान में हैं?
जवाब : पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी एवं पलायन की है, जिसे दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पिछले दस वर्षों के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्रहित में किये विकास कार्य के साथ साथ मेरी पहल पर पलामू संसदीय क्षेत्र में रेलवे, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुये उल्लेखनीय विकास कार्य के अलावे जनता के बीच उनके हर सुख दुःख में भागीदारी रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही के रूप में हम जनता के आशीर्वाद के आकांक्षी हैं। जनता जनार्दन को सब कुछ पता है, जनता जनार्दन का आशीर्वाद मुझे मिलेगा।
सवाल : अगर आप तीसरी बार सांसद बनें तो पहला काम कौन सा कराना चाहेंगे?
उत्तर : जनता जनार्दन के आशीर्वाद से तीसरी बार सांसद बनूंगा तो सबसे पहला काम भवनाथपुर विधानसभा अंतर्गत केन्द्र सरकार का राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉरपोरेशन (एनआइसीडीसी) के तहत अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट का झारखंड राज्य में मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर स्थापित कराना मेरा प्राथमिक उद्देश्य होगा। साथ ही साथ मेरे पहल पर स्वीकृत सभी योजनाओं को पूर्ण कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
सवाल : आपके विरोधी आपकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं कि जनता के साथ आपका व्यवहार जनप्रतिनिधि जैसा नहीं, एक पुलिस अधिकारी जैसा होता है?
जवाब : इस तरह की बात कहना उचित नहीं है कि मेरा व्यवहार जनता के प्रति जनप्रतिनिधि जैसा नहीं है। सेवा के लिये मैं राजनीति में हूं। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से जनता के बीच में रहता हूं और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी करता हूं। ये बात सत्य है कि मैं कभी किसी को भी झूठा आश्वासन नहीं देता। जो सही है मैं उसी बात को बताता भी हूं। सभी लोगों का सम्मान करता हूं फोन भी उठाता हूं और हरसंभव मदद करता हूं। पलामूवासियों के मान सम्मान और सेवा में कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगा। पलामू का सर कभी नहीं झुकने दूंगा। संसद सत्र के दौरान भी मेरा कार्यालय खुला रहता है। सत्र के दौरान भी मैं शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में उपस्थित रहता हूं।
सवाल : अंत में आखिरी सवाल वोटर और अपने कार्यकर्ता को आप क्या संदेश देना चाहते हैं, जिससे वोटर और कार्यकर्ता आप पर पहले की ही तरह विश्वास करे?
जवाब : अंत में मैं पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील करना चाहूंगा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का है। इसमें आप सभी का आशीर्वाद और योगदान अपेक्षित है। सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं से मेरा आग्रह है कि राष्ट्रहित में आप सभी अपना बहुमूल्य मत देकर पुनः तीसरी बार नरेंन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दें।