खेल से टीम भावना और एकता का संदेश मिलता है : जिप अध्यक्ष

अहिपुरवा में नाईट बॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : शहर के अहिरपुरवा में स्थित शनि मंदिर परिसर में नाईट बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। श्री शनिदेव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब अहिपुरवा द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान शांति देवी ने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रतिभा को उचित प्लेटफार्म देने का काम करता है।
इसके लिये आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि खेल से टीम भावना और एकता का संदेश मिलता है। साथ ही खेल से बच्चो में डिसिप्लिन की भावना आती है। अब खेल को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है। जिसका परिणाम है की हर खेल में आज भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा की खेल क्षेत्र में भी बच्चे शानदार कैरियर बना रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के तहत खेलने की अपील की।
टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गये चार मैच टूर्नामेंट के पहले दिन चार मैच खेले गये। जिसमें बॉलीबॉल वारियर्स जंगीपुर, बनसानी, श्री बंशीधर नगर और धुरकी की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले मैच में वॉलीबॉल वारियर्स जंगीपुर ने बिलासपुर को 22-25, 25-23, 25-13 से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में बनसानी भवनाथपुर ने सिंहपुर को 25-21, 25-20 से हराया।
तीसरे मैच में श्री बंशीधर नगर ने अहिपुरवा को 20-25, 25-21, 25-18 से पराजित कर अगले राउंड में जगह बनाई। अंतिम मैच में धुरकी ने अहिपुरवा सीनियर को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पराजित किया। मैच में रेफरी की भूमिका सतीश कुमार, अनुराग गिरी, आशुतोष सिंह और कालिंद्र पटेल ने निभाया। लाईन मैन के रूप में वीरेंद्र उरांव, घनश्याम यादव कार्यरत थे।
मौके पर खरौंधी के जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, किरण देवी, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष पासवान, कोषाध्यक्ष गुलाब पासवान, सचिव अशोक कुमार, सखनू पासवान, शुभम यादव, आनंद शुक्ला, नंदकिशोर चौबे, राजेश रजक, चंदन मेहता, जयकुमार पासवान, मनीष कुमार, अंकित कुमार, सचिन कुमार, दिवाकर कुमार, अंकुश राजा, अजय, श्याम, सुजीत, सूरज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।