रोजगार सेवक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन

बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड के पढ़ुआ पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर मनरेगा तथा अबुआ आवास में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए पंचायत से हटाने का मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सेवक आशीष पांडेय का व्यवहार ग्रामीण जनता से मधुर नहीं है। वे तीन साल से अधिक समय से पंचायत में जमे रहने के बावजूद क्षेत्र में नहीं आते हैं तथा मनरेगा के मास्टर रोल एमआईएस करने में 5% का रिश्वत मांगते हैं।
रोजगार सेवक द्वारा ग्रामीणों पर दबाव बनाया जाता है कि 5% कमीशन नहीं दिजिए तो मजदूरी का भुगतान नहीं होगा। इनके वजह से मनरेगा का कार्य अवरूद्ध हो रहा है। ग्रामीणों को किसी जरूरी कार्य के लिए गढ़वा बुलाया जाता है। आवेदन पर छोटन कुमार, उपेंद्र ठाकुर सहित करीब 100 ग्रामीण ने हस्ताक्षर किए हैं।