पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने श्री बंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने बुधवार को यहां श्री बंशीधर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की। वे रमना में पार्टी की ओर से आयोजित हर घर स्वदेशी अभियान में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिये श्री बंशीधर नगर पहुंचे थे। श्री बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भाजपा नेताओं ने श्री पांडेय को अंगवस्त्र व श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंटकर गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया एवं नारेबाजी की।
उस मौके पर गढ़वा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो जी, वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, अलखनाथ पांडेय, विपिन सिंह, विनय चौबे, रघुराज पांडेय, इंद्रमणि जायसवाल, लक्ष्मण राम, राजीव रंजन तिवारी, प्रमोद शुक्ला, ओमप्रकाश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विकास पांडेय, रितेश चौबे, अशोक सेठ, विवेकानंद पांडेय समेत भाजपा कई नेता मौजूद थे।