विसुनपुरा बीडीओ का फंदे से झूलता मिला शव, सनसनी
बंशीधर न्यूज
विसुनपुरा: विशुनपुरा बीडीओ हीरक मन्नान केरकेटा का शव शनिवार की दोपहर उनके आवास पर फंदे से झूलता हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही उनके आवास का दरवाजा बंद था। जब ब्लाक स्टाप दोपहर तीन बजे किसी कागजात पर उनसे हस्ताक्षर कराने गए तो दरवाजा बंद था।
सुबह से ही दरवाजा बंद रहने एवं लगातार फोन करने के बावजूद भी फोन रिसीव नहीं करने पर कर्मियों ने इसकी सूचना विसुनपुरा थाना को दी। पुलिस ने खिड़की से झाक कर देखा तो उनका शव रस्सी से झूल रहा था। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों का इंतजार कर रही है। वहीं उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। विस्तृत खबर के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करें।