मेराल में धूमधाम से मनाई गई ईद : नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर दी बधाई

मोहब्बत का पैगाम देता है ईद का त्योहार : इमाम कारी कमालुद्दीन
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मेराल के ईदगाह में आसपास के करीब आधा दर्जन गांव के बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम धर्मावलंबियों को इमाम कारी कमालुद्दीन ने नमाज अदा कराई। इस अवसर पर नमाजियों ने क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। उस मौके पर कारी कमालुद्दीन ने तकरीर करते हुए कहा कि ईद हमें मोहब्बत का पैगाम देता है। ईद में गरीबों का भी ख्याल रखें, उन्हें अपनी खुशियों में शामिल करें।
उन्होंने मेराल में वर्षों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने पर जोर दिया। वहीं हाजी मौलाना यासीन और अतहर अली ने ईद को खुशियों का त्यौहार बताते हुए सारे गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे से प्रेम करने का संदेश दिया।
मौके पर मुखिया रामसागर महतो, मेराल पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति मुन्ना राम ने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उस मौके पर सदर मुख्तार अंसारी, जफीर अंसारी, मकसूद, शेर अली, अशरफ, जहूर रंगसाज, गुलाम मुस्तफा, आरिफ, अब्दुल लतीफ सहित बड़ी संख्या में लोग थे।