आरके पब्लिक स्कूल अधौरा में मनाया गया दीपावली उत्सव

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : शहर के अधौरा में स्थित आरके पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपावली का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर इस अवसर को यादगार बना दिया। छात्रों ने रंगोली, दीया बनाना और पेपर कटिंग डेकोरेशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन आयोजनों ने छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर किया, जिससे यह उत्सव बेहद सफल रहा।
प्रधानाचार्य डॉ पन्नालाल पुइतांडी ने कहा कि यह उत्सव स्कूल की अपने छात्रों में सामुदायिक और सांस्कृतिक विरासत की भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण था। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर छात्र बेहद उत्साहित थे।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के बीच प्रेरणा प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें उत्कृष्टता के लिये प्रयास करते रहने के लिये प्रोत्साहित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रशासक पीके झा, शिक्षक कार्तिक, प्रतिभा कुमारी, प्रीती देवी, प्रीती सोनी, आयुष समेत कई लोग मौजूद थे।