थाना दिवस पर विभिन्न मामलों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन

थाना दिवस पर विभिन्न मामलों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना में शुक्रवार को सीओ यशवंत नायक एवं थाना प्रभारी विष्णुकांत की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए दर्जनों महिला पुरुषों ने आवेदन देकर मामले के निष्पादन की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि विवादित मामलों में दोनों पक्षों के समक्ष कागजातों का जांच किया गया।

दोनों पक्षों का दलील सुनने और कागजात का जांच के पश्चात कुछ मामले में ऑन स्पॉट निपटारा किया गया, कुछ जमीन की पैमाइश हेतु आदेशित किया गया। साथ ही कुछ मामले में सक्षम न्यायालय जाने हेतु आदेशित किया गया। सभी मामले में दोनों पक्षों से लिए गए निर्णय को हस्ताक्षरित करवाया गया जो साक्ष्य के लिए रहेगा। कुछ मामले में दोनों पक्षों को विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु हिदायत भी दी गई।