कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली

बंशीधर न्यूज
रांची: रांची के तुपुदाना ओपी स्थित बालसिरिंग के पास कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियो के साथ पुलिस की सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें एक अपराधी घायल हुआ है, जबकि मौके से दो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस नें मुठभेड़ वाले स्थान से तीन हथियार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले अपराधी मोनू राय के घर पर फायरिंग करने वाले अपराधियों के साथ रांची पुलिस की मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में रांची पुलिस की गोली से आफताब नाम का अपराधी घायल हुआ है , वहीं सोनू सहित एक अन्य अपराधी पकड़ा गया है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने ही सुजीत सिन्हा के इशारे पर डोरंडा में मोनू राय के घर के बाहर फायरिंग की थी। इस संबंध में रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है जबकि दो अन्य पकड़े गए हैं।
मौके से पुलिस ने तीन पिस्टल भी बरामद किए हैं। मामले की जांच पड़ताल जारी है। रांची एससपी राकेश रंजन को राजधानी में सुजीत सिंह गिरोह के कुछ अपराधियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी , जिसके बाद रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा सहित कई थानों की टीम अपराधियो के तलाश में जुटी हुई थी। शहर में हर तरफ चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक चेकिंग भी की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान ही एक बाइक सवार के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस की टीम ने जब कड़ाई से बाइक सवार से पूछताछ की तो पता चला कि वह सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात अपराधी सोनू है। पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि उसके कई अन्य साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास बैठकर शराब पी रहे हैं। सोनू से सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर नें एक टीम का गठन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
जैसे ही पुलिस की टीम अपराधियों के करीब पहुंची अपराधियों नें फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई शुरु की।इसमें आफताब नाम के अपराधी को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।