पंचायत स्तरीय विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन

पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पंचायत की मुखिया द्वारा किया जाता रहेगा सम्मानित : हरेंद्र चौधरी
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड के हासनदाग पंचायत की मुखिया फूलमंती देवी द्वारा रविवार को पंचायत सचिवालय सभागार में पंचायत स्तरीय विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी, पंचायत के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
विचार गोष्ठी में प्रमुख तथा शिक्षकों द्वारा समाज में चल रहे कुरीतियों, बाल विवाह, अशिक्षा, अंधविश्वास एवं अन्य सामाजिक अभिशाप पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। विचार गोष्ठी के पश्चात मुखिया तथा उनके पति हरेंद्र चौधरी द्वारा प्रमुख एवं सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षकों का समाज के उत्थान में अहम भूमिका होता है इसी उद्देश्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह आगे भी जारी रहेगा और पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता रहेगा। अगला सम्मान समारोह में पंचायत में जेएसएलपीएस की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में पंकज द्विवेदी, उपेंद्र समुद्रवार, अजीत चौबे, अखिलेश चौबे, शिवदत्त चौधरी, ताहिर अंसारी, विनोद चौधरी आदि ने मुखिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। मौके पर सीआरपी अनूप शुक्ला, नवेंदु शर्मा, सूर्य देव चौधरी, सोनू पांडे, अनिल चौधरी, संजू चौधरी, विभा कुमारी, रूपा कुमारी, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, संतोष चौधरी, चंदन चौधरी, राजकुमार चौधरी शहीद दर्जनों शिक्षक शामिलथे।