रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सिगसिगी रेलवे स्टेशन परिसर में दिया धरना

मांगों पर विचार नहीं होने पर नेताओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : डीडीयू रेलखंड के सिगसिगी रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर पांच घंटे तक धरना दिया गया। धरना के अंत में समिति के नेताओं ने डीआरएम के नाम अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। धरना स्थल पर जीआरपी, आरपीएफ व जिला बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी।
रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के वरीय सदस्य मनोहर दिलवाले की अध्यक्षता में आयोजित धरने में मुख्यरूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी, जिला पार्षद विजय रविदास, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सह संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनुज चौधरी समेत आसपास के आधे दर्जनों गांवों से पहुंचे सैकड़ो महिला- पुरुष शामिल थे।
धरना में शामिल सभी नेताओं ने एक स्वर से अलग-अलग अपने संबोधन में कहा कि उनकी मांगों को अगर रेल प्रशासन अनदेखी करेगा तो आने वाले समय में रेल रोको सहित चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने से परहेज नहीं किया जायेगा। धरना में शामिल लोगों ने हाथ उठाकर अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में तबतक आंदोलन जारी रखने का शपथ लिया जबतक उनकी मांगों को रेल प्रशासन स्वीकार नहीं कर लेता है।
युवा भाजपा नेता डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी ने कहा कि वे सिगसिगी के लोगों के साथ थे और आज भी उनकी मांगों के समर्थन में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने उनकी मांगों को जायज ठहराते हुये रेल प्रशासन से मान लेने का अनुरोध किया है। ताकि उस क्षेत्र के लोग सीधे अपने राज्य की राजधानी रांची व बिहार की राजधानी पटना से जुड़ जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने में उनको जितना भी संघर्ष करना होगा वे कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखेंगे।
जिला पार्षद विजय रविदास ने मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि इस लड़ाई को जिस हद तक ले जाना होगा वे सभी लोगों के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि रेल प्रशासन अपनी जमीन पर नहीं यहां के लोगों की बपौती जमीन पर रेल का विस्तार किया है, तो सुविधा भी इन्हें मिलना संवैधानिक अधिकार है। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मालाकार ने किया। मौके पर भाजपा नेता इदरीस हवारी, जेएमएम के अजय गुप्ता, रामकृष्ण पाल, पिंटू चौधरी, राजकुमार चौधरी, रामनरेश चंद्रवंशी, संतोष गुप्ता, सुनील पांडेय, विनोद चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी मांगों के समर्थन में अपना विचार रखा।
क्या है रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति की पांच सूत्री मांग .
सिगसिगी रेलवे स्टेशन पर सासाराम इंटरसिटी व सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव। .रेल पहुंच पथ महावीर मंदिर भितिहारा प्लेटफॉर्म नं 04 के तरफ से रेल फाटक-सह-रेल अवासीय परिसर होते हुये आरईओ सड़क डॉ फारूख के घर तक। .आवागमन को देखते हुये समपार फाटक संख्या 74 को फ्लाईओवर ब्रिज में तब्दील किया जाय। .प्लेटफॉर्म स्थित फुटओवर ब्रिज को दोनों तरफ प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला जाय। .आजाद पार्क जो रेलवे परिसर में बना हुआ है, का सुन्दरीकरण किया जाय।