उंटारी रोड थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में वृद्धि, एक रात चार घरों में हुई चोरी से दहशत में है ग्रामीण

उंटारी रोड थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में वृद्धि, एक रात चार घरों में हुई चोरी से दहशत में है ग्रामीण

• एक पखवाड़े के भीतर दर्जनों घरों से हो चुकी है चोरी, चोरों ने लाखों की नकदी व आभूषण किये गायब

• चोरों को पकड़ने में पुलिस विफल, अभी तक एक भी घटना का नहीं हो सका उदभेदन 

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े के भीतर दर्जनों घरों में चोरी की घटनाएं हुई है। अभी तक एक भी मामले का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पाई है। चोरी की लगातार हो रही वारदातों से ग्रामीण क्षेत्रों में भय व दहशत का माहौल है। चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

सोमवार की रात कुल्ही गांव के लालू चौधरी, शंभु पाठक, सच्चिदानंद विश्वकर्मा व सूर्यदेव चौधरी के घरों में चोरी हुई है। अभी तक किसी भी घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है जिससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि सभी मामलों में पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का भरपूर प्रयास किया है और कर भी रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। 

मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस खोजी कुत्ता का भी सहारा लिया है लेकिन परिणाम सिफर निकला। थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। उद्भेदन के लिए तकनीकी सेल का भी सहारा लिया जा रहा है।

चोरों ने सरकारी संस्थानों और घरों में किया हाथ साफ

चोरों ने सरकारी संस्थानों और कई घरों में हाथ साफ किया है। एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में पीडीएस डीलर सुनील पांडेय की घर से करीब आठ लाख की जेवरात की चोरी हुई है। उसके बाद जोगा के सुनील पाल और अशोक पाल की घरों से करीब 10 लाख रूपये की चोरी हुई है। इसी तरह लहर बंजारी के तीन घरों का ताला एक ही रात में तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। इसके पहले भी सतबहिनी के रिटार्यड कैप्टन योगेंद्र शर्मा के घर से भी कई बेशकीमती सामानों की चोरी हुई है।

उंटारी रोड थाने के सतबहिनी पंचायत भवन में पिछले मंगलवार की रात चोरी हुई है, जिसमें पंचायत भवन में लगे इनवर्टर की दो बैटरी, एक फोटो कॉपी मशीन, चार सीलिंग फैन, एक आरओ मशीन, 8 तौलिया, पांच पर्दा, 2 मैट व कुछ दस्तावेज का चोरी होने की बात बताई जा रही है। उंटारी स्वास्थ्य केंद्र में भी चोरी की घटना हुई है। वहां से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

उंटारी रोड के नए प्रभारी संतोष कुमार गिरि के लिए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना और पूर्व की घटनाओं का उद्भेदन करना दोनों किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हुआ है और न ही एक भी चोर को पुलिस पकड़ सकी है। लगातार हो रही चोरी और उदभेदन में हो रही देरी से पूरे इलाके में भय का वातावरण बना हुआ है।

सभी मामलों में गहन जांच पड़ताल किया जा रहा है हालांकि अभी कुछ वैसी सफलता नहीं मिली है। पुलिस प्रयास कर रही है।

रामाशीष पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर