मुस्लिम समाज के लोगों का मेराल में विशाल प्रदर्शन रैली

धार्मिक भेदभाव बंद करने को लेकर राजपाल के नाम सौंपा मांग पत्र
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा धार्मिक भेदभाव बंद करने को लेकर विशाल जुलूस निकाल कर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा गया। शक्ति और आक्रोश प्रदर्शन मेराल हाई स्कूल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते प्रखंड मुख्यालय पहुंची जहां युवा नेता अतहर अली के नेतृत्व में सीओ यशवंत नायक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सौंप गए ज्ञापन में कहा गया है कि धर्म के आधार पर भेदभाव करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि अनुच्छेद 25 से लेकर 28 तक भारतीय संविधान के तहत धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी देता है। बावजूद राजनीतिक लाभ लेने के लिए कई जगह से प्रायः ऐसा देखा जा रहा है की विभाजित करने के लिए आपसी भेदभाव, भाईचारा को तोड़ा जा रहा है, जिससे अपने ही देश को भारी नुकसान होता नजर आ रहा है।
आपसी कटुता, भेदभाव को भूलकर सभी को अपने देश के साथ खड़ा होकर आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से रमजान अंसारी, मोबिनुद्दीन अंसारी, जफीर अंसारी, फरीद अंसारी, मोहम्मद अली, ईमताज अंसारी, कमल अंसारी, मुस्ताक अंसारी, जसीमुद्दीन अंसारी, मो अबरार अंसारी, बाजुद्दीन अंसारी, असदुद्दीन अंसारी, मो मुख्तार अंसारी, असगर, शौकत, जसीमुद्दीन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।