सविमं में मनाई गई मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनी

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को महामना मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, आचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता एवं आचार्या प्रियंवदा ने भारत माता, ॐ, मां शारदे, पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया।
उस मौके पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि ये दोनों महान विभूतियां हम लोगों के लिये गौरव और प्रेरणा श्रोत रहेंगे। आचार्या प्रियंवदा ने कहा कि मदन मोहन मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे। उन्होंने लोगों से दान मांगकर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की। मालवीय जी से संबंधित विभिन्न घटनाओं एवं प्रेरणास्पद बोध कथाओं का वर्णन किया। आचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जीवन गाथा का ओजस्वी पूर्ण वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न श्री बाजपेयी एक महान कवि भी थे, उनकी ओजपूर्ण कविताऐं आज जन मानस के मुख पर रहती हैं। श्री बाजपेयी ने तीन बार भारत देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य-दीदी जी एवं भैया-बहनों की प्रमुख भूमिका रही।