भंडरिया के बिजका पंचायत में 56 साल बाद जलेगी बिजली, डीसी ने दिया 15 अगस्त तक विद्युतीकरण का आश्वासन

भंडरिया के बिजका पंचायत में 56 साल बाद जलेगी बिजली, डीसी ने दिया 15 अगस्त तक विद्युतीकरण का आश्वासन

बंशीधर न्यूज

भंडरिया : डीसी दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को भंडरिया प्रखंड के बिजका पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्याओं को सुना, बल्कि बिजली की सुविधा से वंचित बिजका ग्राम को 15 अगस्त 2026 तक पूरी तरह से रोशन करने का आश्वासन भी दिया। संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि उनके पंचायत के कई टोले और गांव अब तक बिजली की सुविधा से वंचित हैं।

 सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि बिजका गांव में पिछले 56 वर्षों से बिजली नहीं जल पाई है। जबकि पहले तार लगाये गये थे, पर कनेक्शन कभी चालू नहीं हुआ। इस पर डीसी ने तत्काल संज्ञान लेते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलंब कार्य आरंभ कर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएं। डीसी श्री यादव ने स्पष्ट किया कि बिजका पंचायत सहित पूरे प्रखंड के अविद्युतीकृत गांवों में 15 अगस्त 2026 तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी।

जिला प्रशासन ने सभी वंचित टोलों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और चरणबद्ध तरीके से विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल, गढ़वा ने बताया कि बिजका गांव के विद्युतीकरण के लिये निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू होगा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बताया कि मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत भंडरिया प्रखंड के वंचित टोलों-गांवों में बिजली पहुंचाई जायेगी। इसके लिये 29 किलोमीटर 11 हजार वोल्ट की लाईन, 22 किलोमीटर एलटी केबलिंग, 16 ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाएंगे और 735 घरों में मुफ्त कनेक्शन दिये जाएंगे। डीसी ने अधिकारियों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कार्य करने और ग्रामीणों को नियमित रूप से प्रगति की जानकारी देने का निर्देश दिया।

संवाद के दौरान अन्य महत्वपूर्ण शिकायतें भी सामने आईं। जल जीवन मिशन के तहत लगाये गये कई जलमीनार दो-चार दिन पानी देने के बाद ही खराब हो गये। डीसी ने अभियंताओं को तुरंत सभी खराब जलमीनारों की मरम्मत कर निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। डीसी ने जंगी सिंह पीडीएस विक्रेता की राशन दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि नेटवर्क समस्या के कारण वितरण बाधित हो रहा था और दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन अनुपलब्ध थी।

डीसी ने बीडीओ और आपूर्ति पदाधिकारी को पीडीएस दुकानों की नियमित जांच करने, मशीनों को चार्ज रखकर ही वितरण करने और किसी भी हाल में लाभुकों को राशन से वंचित न करने का निर्देश दिया। डीसी श्री यादव ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और विकास कार्यों में भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा जिला प्रशासन का लक्ष्य है हर घर रोशन, हर गांव प्रगतिशील। मौके पर कई अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।