आटो व बाइक की टक्कर में आधा दर्जन घायल

बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना क्षेत्र के पर लगमा ओवर ब्रिज के पास नेशनल हाईवे सड़क पर मंगलवार को ऑटो व बाइक की हुई जोरदार टक्कर में ऑटो पलट गई, इस घटना में चिनिया थाना क्षेत्र के बाइक सवार गंभीर रूप से तथा ऑटो सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सहयोग कर सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गढ़वा से आ रही ऑटो चालक लगमा से सवारी उतार कर रॉन्ग साइड से हाईवे पर चढ़ रहा था, इसी बीच मेराल की ओर से जा रहा बाइक सवार की जोरदार टक्कर ऑटो से हो गई। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।बाद में पहुंच एम्बुलेंस से ऑटो सवार को भी गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया।
इधर सूचना मिलने पर मेराल थाना पुलिस पहुंच कर दुर्घटना की जानकारी ली तथा घटनास्थल से बाइक नंबर जेएच 03 यू 7607 तथा ऑटो नंबर जेएच 14 बी 3797 को कब्जे में लेकर थाना लाया गया।