भक्ति और उत्सव का रंग: रारो बाजार में नाटक, धरती चौपाल में रासलीला का भव्य आयोजन

भक्ति और उत्सव का रंग: रारो बाजार में नाटक, धरती चौपाल में रासलीला का भव्य आयोजन

जितेंद्र कुमार यादव

डंडई: डंडई प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष दुर्गा पूजा का पर्व असीम उल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में माँ दुर्गा की आराधना, भक्ति गीत और मंत्रोच्चार लगातार गूँज रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय पूजा समितियों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

कहीं नाट्य मंचन हो रहा है, तो कहीं रामलीला और रासलीला के भव्य मंचन दर्शकों का मन मोह रहे हैं। इसके साथ ही, कई जगहों पर रामायण और महाभारत जैसे धार्मिक धारावाहिकों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है।इधर, रारो बाजार परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित पाँच दिवसीय नाटक मंचन का शुभारंभ शनिवार देर शाम को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िला परिषद सदस्य मोहन पासवान, दक्षिणी बीडीसी तेज बहादुर सिंह, पूर्व उपमुखिया शिव प्रसाद यादव, पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, कमलेश यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं, रारो धरती चौपाल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय रंगारंग रासलीला कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया सुनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर, उतरी बीडीसी अरविंद पासवान, प्रेम यादव, राम लखन यादव, शकील अंसारी समेत कई गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश पासवान ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने निभाया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद बनारस से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी विभिन्न लीलाओं का एक से बढ़कर एक मंचन किया।

कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रिभर चले इस कार्यक्रम को देखने के लिए श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही। हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।