श्री बंशीधर नगर चेंबर के संरक्षक रामप्रसाद की पत्नी का निधन, शोक

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक रामप्रसाद की धर्मपत्नी व संतोष कुमार एवं बंशीधर न्यूज के विज्ञापन प्रबंधक विद्याभाष्कर उर्फ छोटू की मां प्रभावती देवी का निधन बीती रात हर्ट अटैक से हो गया। वे 77 वर्ष की थी।
परिजनों के मुताबिक प्रभावती देवी की तबीयत कुछ दिन से खराब थी। इलाज के बाद हालत में सुधार हो गया था। किंतु शुक्रवार की रात में उन्हें सीने में जलन व बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हें रिटायर्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्धनाथ प्रसाद के क्लीनिक में ले जाया गया। जहां ऑक्सीजन लगने के बाद उन्हें थोड़ी राहत मिली थी। किन्तु आधे घंटे के बाद देर रात उनका निधन हो गया।
निधन की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। उनके घर पर जाकर अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने के लिए व्यवसायियों, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं समाज के विभाजन वर्गों के लोगों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी। उनका अंतिम संस्कार शहर के गोसाईबाग में बांकी नदी के तट स्थित मुक्तिधाम में किया जायेगा।