डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : डीआईजी नौशाद आलम ने शनिवार की देर शाम एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया तथा स्वच्छता को लेकर सख्त निर्देश दिये।

निरीक्षण के बाद डीआईजी ने एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर और अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और आपसी समन्वय पर जोर देते हुये कई दिशा-निर्देश दिये।

डीआईजी ने कहा कि श्री बंशीधर नगर का यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने एसडीओ से आग्रह किया कि एसडीओ और एसडीपीओ मिलकर परिसर को सुंदर और आकर्षक बनाने की दिशा में कार्य करें।

उन्होंने एसडीपीओ के कार्यों की सराहना की और अपेक्षा जताई कि सभी थाना प्रभारी इसी तरह टीम भावना से कार्य करते रहें। इसके पूर्व उनके आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उस मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, श्री बंशीधर नगर के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

बंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना

उधर डीआईजी ने श्री बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना कर श्री बंशीधर जी से पलामू में अमनचैन एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने चेचरिया मस्जिद में जाकर नमाज अता की। इस दौरान अंजुमन कमेटी ने उन्हें सम्मानित किया।