दुर्घटना में मृत युवती की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

दुर्घटना में मृत युवती की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

बंशीधर न्यूज

रमना : रमना थाना क्षेत्र के रमना बाजार में सोमवार करीब तीन बजे दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवती संगीता कुमारी के मौत के बाद मृतका कि मां संजू देवी ने रमना थाना में आवेदन देकर घटना के संदर्भ में प्राथमिक दर्ज कराई है। संजू देवी के आवेदन के मुताबिक संगीता किसी निजी कार्य से बाजार गई हुई थी और सामान खरीदने के बाद सड़क पार कर रही थी।

इसी दौरान गढ़वा की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक जेएच 03 एक्स 0174 ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

वाहन बिहार के गयाजी जिले के शेरघाटी थानांतर्गत लालमोहन गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह का बताया जा रहा है। मृतका की मां संजू देवी ने आरोपी चालक एवं वाहन स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण उनकी पुत्री की जान गई है।