सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अनावश्यक घर से नहीं निकले बाहर : सीएस

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अनावश्यक घर से नहीं निकले बाहर : सीएस

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : पलामू में बढ़ते तापमान को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेब से निपटने के लिये सारी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में दो-तीन दिनों से हीट वेब जारी है। इस कारण पलामूवासी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें। उक्त बातें पलामू जिला के सीएस डॉ अनिल कुमार ने कहा। डॉ अनिल कुमार गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दोपहर में भी लोग बाईक आदि पर गैस सिलिंडर ढो रहे हैं। उन्होंने इससे भी दुर्घटना हो सकती है। पलामूवासियों से अपील किया है कि थोड़ी सावधानी बरतेंगे तो हीट वेव से सुरक्षित तरीके से निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी के मौसम में वाहनों के टायरों में हवा थोड़ा कम रखें। गैस सिलिंडर आदि दोपहर में वितरण अथवा ढोने से परहेज करें।

यदि घरों के किचने में जहां पर गैस सिलिंडर रखा हुआ है और धूप आती है तो वैसे सिलिंडरों को पानी से भिंगा हुआ कपड़ा आदि से ढक्कर रखें। चारपहिया वाहन में एसी चलाकर चल रहे हैं तो हल्का वाहन का खिड़की खोलकर रखें। चारपहिया वाहनों के अंदर स्प्रे, सेनेटाईजर आदि जैसे सामग्री नहीं रखें। किसी भी स्थिति में शरीर को डिहाईड्रेशन नहीं होने दे। इससे बचने के लिये समय-समय पर ओआरएस, ग्लुकोज, पानी आदि का प्रयोग करते रहें।

10 बजे के बाद घर से बाहर निकलना जरूरी ही है तो ऐसी स्थिति में निकलने से पहले कुछ खा लें। साथ ही पर्याप्त पानी पीकर ही घर से निकलें। साथ ही सिर पर तौलिया आदि डालकर निकलें। ढीले कपड़े पहनें, जहां तक संभव हो पूरे शरीर को कवर कर बाहर निकलें, ताकि लू से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि हीट वेव और मतगणना को ध्यान में रखते हुये मेडिकल कॉलेज पोखराहा में ट्रोमा सेंटर स्थापित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में भी ओआरएस भेजवाया जा रहा है, ताकि बच्चे लू से प्रभावित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम अथवा नगर निगम पंचायतों में कचरा उठाने वाले वाहन भ्रमण करते है, उस वाहन चालक के पास भी ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद लोग को आसानी से घरों तक ओआरएस उपलब्ध हो सके। मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता उपस्थित थे।