अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

मध्य रात्रि में प्रशासन ने की कार्रवाई
बंशीधर न्यूज
मेराल: सीओ यशवंत नायक ने थाना प्रभारी विष्णु कांत के साथ मंगलवार की मध्य रात्रि में छापामारी कर अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में हासनदाग यूरिया नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर सोहबरिया गांव ले जाने के दौरान पुलिस ने रास्ते से बालू लदे तीनों ट्रैक्टर को जब्त किया।
इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूरिया नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद सीओ के साथ छापामारी किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को आते देख तीनों ट्रैक्टर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए।
बालू लदा तीनों ट्रैक्टर जिसमें जॉनडियर, स्वराज एवं महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। पकड़े गए दो ट्रैक्टर रेजो गांव के दुनुखाड़ टोला निवासी विनोद चौधरी, रमेशी चौधरी तथा एक ट्रैक्टर हासनदाग गांव के राजेंद्र चौधरी का बताया जा रहा है। जप्त तीनों ट्रैक्टर पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।