आरके पब्लिक स्कूल अधौरा के प्रिंसिपल एलके ओझा का निधन, शोक

आरके पब्लिक स्कूल अधौरा के प्रिंसिपल एलके ओझा का निधन, शोक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : शहर के अधौरा में स्थित आरके पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल व बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका भावना ओझा के पति एलके ओझा का निधन हर्ट अटैक से हो गया। वे लगभग 55 वर्ष के थे। जानकारी के अनुसार एलके ओझा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन एवं विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल समापन के बाद वे अपने चैंबर में बैठे थे।

बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्कूल के शिक्षकों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाये, जहां जांच के पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर फैलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।

वहां मौजूद लोगों ने श्री ओझा के निधन पर दुख जताते हुये कहा कि वे एक मधुरभाषी, मिलनसार, सरल स्वभाव एवं कुशल प्रशासक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। स्कूल में वर्षों तक उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये अपना जीवन समर्पित किया और विद्यालय को नई उंचाईयों तक पहुंचाया। लोगों ने कहा कि श्री ओझा के अचानक चले जाने से न केवल स्कूल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र ने एक प्रेरणादायक शिक्षक और मार्गदर्शक को खो दिया है।

 शिक्षा जगत में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। शोक व्यक्त करने वालों में स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन बीरेंद्र सिंह, भाजपा नेता शिवधारी राम, रघुराज पांडेय, लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, विभूति भूषण चौबे, राजू सिंह समेत कई गणमान्य लोगों के नाम शामिल हैं। दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को वाराणसी ले जाया गया। उनका दाह संस्कार वाराणसी में ही किया जायेगा।