एसडीओ ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन

21 वीं सदी विज्ञान व प्रौद्योगिकी का युग, तकनीक व शिक्षा में आगे बढ़ें युवा : एसडीओ
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन कर अनुमंडल की जनता को संबोधित किया। उन्होंने देश की आजादी के लिये बलिदान देने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसडीओ ने कहा कि 21वीं सदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी का युग है, इसलिये युवाओं को अंतरिक्ष अनुसंधान, तकनीक, चिकित्सा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिये, ताकि भारत तकनीकी क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करे।
उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुये बताया कि इस वर्ष झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में श्री बंशीधर नगर एवं विशुनपुरा प्रखंड के दो छात्रों ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एसडीओ ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और निकट भविष्य में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। देश के प्रतिभाशाली युवा आज गूगल, माईक्रोसॉफ्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र करते हुये कहा कि भारत अब किसी भी वार का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी मिसाईल, रडार, ड्रोन और लड़ाकू विमानों से दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया गया। अंत में उन्होंने सभी से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस केवल परेड देखने का दिन नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक बनने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी।
इसके पूर्व एसडीओ एवं एसडीपीओ ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। उस मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, नपं की उपाध्यक्ष लता देवी, थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल, भाजपा के लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, झामुमो के अमरनाथ पांडेय, दिलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।