एसडीओ ने दुलदुलवा गांव में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ की कार्रवाई

बंशीधर न्यूज
मेराल : जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत दुलदुलवा गांव में शनिवार को एसडीओ संजय कुमार ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने जंगल क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया और लगभग डेढ़ क्विंटल महुआ जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा, लगभग 20 लीटर तैयार शराब को भी नष्ट किया गया।
एसडीओ ने पंचायत भवन में मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव को शराब मुक्त बनाने के लिये समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। ग्रामीणों ने दबे स्वर में बताया कि गांव में शराब का कारोबार घर-घर तक फैल गया है और इसे रोकना आसान नहीं है। एसडीओ ने ग्रामीणों से गोपनीय सूचना साझा करने का आग्रह किया, लेकिन किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी।
एसडीओ संजय कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशाखोरी के खिलाफ कमर कसें और प्रशासन को गोपनीय सूचना दें। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों से कहा कि वे अपने घर के उन सदस्यों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाएं जो इस अवैध धंधे में लिप्त हैं। एसडीओ ने बताया कि उनका उद्देश्य गांव को शराब मुक्त बनाना है और इसके लिये वे हर संभव प्रयास करेंगे।
एसडीओ ने बताया कि वे इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे और अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और कहा कि साथ मिलकर ही गांव को शराब मुक्त बनाया जा सकता है।