ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला तथा दो पशुओं की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला तथा दो पशुओं की मौत

आप और डाउन दोनों ट्रैक पर एक साथ गाड़ी आने से हुआ हादसा : ग्रामीण

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव के रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की शाम गोमो चोपन पैसेंजर तथा मालगाड़ी एक साथ आ जाने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला तथा दो पशुओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोहबरिया गांव निवासी मीरा देवी पति राजकुमार चौधरी उम्र करीब 40 वर्ष शुक्रवार दोपहर बाद रेलवे लाइन पार कर गाय चराने गई थी।

शाम को वापस घर आते समय वह पशुओं के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी उसी समय पहले ट्रैक पर गढ़वा की ओर से गोमो पैसेंजर ट्रेन तथा दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी आ जाने से एक बैल तथा एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे दोनों पशुओं की मौत मौके पर ही हो गई।

जबकि मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे गांव के लोगों ने आनन फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई।