फ्रेंड्स रॉक ग्रुप की ओर से रामायण सीरियल का हुआ शुभारंभ

फ्रेंड्स रॉक ग्रुप की ओर से रामायण सीरियल का हुआ शुभारंभ

हमें श्रीराम जी के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता : लता देवी

शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनायें : थाना प्रभारी

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर मंदिर के प्रांगण में फ्रेंड्स रॉक ग्रुप की ओर से बुधवार की रात रामायण सीरियल का शुभारंभ किया गया। रामायण सीरियल का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपं की उपाध्यक्ष लता देवी, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, विहिप के जिलाध्यक्ष व श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, झामुमो के मुक्तेश्वर पांडेय, शमीम खान, अमरनाथ पांडेय, समाजसेवी हजारी प्रसाद एवं बीरेंद्र प्रसाद ने दीप जलाकर, नारियल फोड़कर एवं बटन दबाकर किया।

रामायण सीरियल को प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर दिखाया जा रहा है। उस मौके पर मुख्य अतिथि लता देवी ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। हमें श्री राम जी के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने की अपील की। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों से रामायण सीरियल को देखकर उसे अपने जीवन में उतारने की अपील की। उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुये शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने भी लोगो को प्रेमभाव से पूजा मनाने की अपील की। उस मौके पर फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के अध्यक्ष सचिन सिन्हा, उपाध्यक्ष आयुष राज, सचिव सुधाकर रवि, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, मीडिया प्रभारी बबलू, देव शर्मा, दीपक पटेल, अमित, अमर, अविनाश, अंकित, ऋषिकेश, विशाल, मंटू, रोहित, दयानंद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति थे।