भाकपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्री मांग पत्र बीडीओ व सीओ को सौपा

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भाकपा नेताओं ने जिला सचिव राजकुमार राम के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्री मांग पत्र बीडीओ व सीओ को सौंप कर अपने स्तर की समस्याओं के निदान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।
मांग पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान प्रत्येक माह करने, सभी परिवारों को राशनकार्ड देने तथा छूटे व्यक्तियों का नाम राशनकार्ड में जोड़ने, राशन वितरण में सुधार करने, प्रखंड के अलकर गांव में वर्ष 2017 में टूटे सतबहिनी नाला, पूर्णानगर के नईकी अहरा बांध बनवाने, बभनी खांड़ डैम, नयाखांड़ के टूटे फाटक को बदलवाने, देइ खोह डैम का लिकेज बन्द कराने, सभी जलमीनारों व चापानलों को ठीक कराने, झुमरी ढूढडी नाला पर पुल बनवाने, सहारा इंडिया बैंक में जमाकर्ताओं की राशि वापस कराने, तुलसीदामर डोलोमाईट खदान को चालू कराने, ट्रॉमा सेंटर, आईटीआई कॉलेज महदेईया तथा नवनिर्मित कारागार को चालू कराने, त्रुटिपूर्ण हाल सर्वे खतियान को रद्द कर रजिस्टर टू में भू लगान लेने, ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर दाखिल खारिज कराने, आदिवासियों की खतियानी भूमि तथा सीएनटी एक्ट की हिफाजत करने, वन पट्टा देने, सलसलादी कसया नाला, चेचरिया नकटी नाला, भोजपुर सुलक्षणा नाला, हलिवन्ता पन्डरवा नदी, सनपुरा नारायण नाला पर चैकडैम बनवाने तथा नरखोरिया कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय का सड़क पूरब तरफ से बनवाने की मांग शामिल है। मांग पत्र सौपने वालों में रामेश्वर प्रसाद अकेला, देवीदयाल मेहता, मोती राम, खलील खां, रामनाथ उरांव, एनुस खां, श्रीराम, नगीना राम सहित अन्य के नाम शामिल हैं।