एमके इंटरनेशनल स्कूल में नये सत्र का हुआ शुभारंभ

एमके इंटरनेशनल स्कूल में नये सत्र का हुआ शुभारंभ

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : एमके इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार से नये सत्र का शुभारंभ किया गया। नये सत्र आरंभ के उपलक्ष्य में स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ राय रोज ने दीप जलाकर किया। विद्यालय के अध्यक्ष ने नये सत्र के आरंभ के मौके पर अपना संबोधन किया।

कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत तथा कक्षा 7 के छात्राओं ने स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर राय रोज ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को मोबाईल फोन से दूरी बनाकर रखना चाहिये। क्योंकि मोबाईल बच्चों को पूरी तरह से भ्रष्ट कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान नये सत्र में जो भी बच्चे नये आये थे उन्हें स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल ने टीका लगाकर आरती उतारी गई तथा मुंह मीठा कराया गया। इसके बाद उन बच्चों को कई जानकारी दी गई एवं खेलकूद भी कराया गया। अंत में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृता सिंह के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।