जमीन विवाद में बाउंड्री वॉल गिराने के मामले में पुलिस ने जब्त किया जेसीबी मशीन

बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना पुलिस ने क्षेत्र के रेजो गांव से जमीन विवाद में बाउंड्री वॉल गिरने के मामले में एक जेसीबी मशीन को जब्त कर थाना लाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेजो गांव निवासी सुरेश यादव द्वारा राजेंद्र यादव से जमीन विवाद होने के बाद अपने जेसीबी मशीन से चारदिवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
मामले में राजेंद्र यादव द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। उक्त मामले में जांच पड़ताल के बाद सुरेश यादव के फरार होने के बाद कार्रवाई करते हुए बाउंड्री के क्षतिग्रस्त करने में प्रयुक्त सुरेश यादव के जेसीबी मशीन को जप्त कर थाना लाया गया है।