सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित

सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित

क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नाम रौशन कर रहे हैं यह खुशी की बात है : अनंत

बंशीधर न्यूज

श्रीबंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव, विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, विद्या विकास समिति के प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार, पलामू विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, गढ़वा जिला संघ चालक काशी महतो, समिति अध्यक्ष जोखू प्रसाद, समिति सचिव रवि प्रकाश, सह सचिव चन्दन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम तथा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन कर किया।

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र आदि प्रदान कर किया गया। झारखण्ड राज्य में माध्यमिक जैक बोर्ड के टॉपर स्थान प्राप्त करने वाले भैया आशुतोष कुमार चौबे एवं सुमित कुमार को विद्यालय की ओर से विधायक अनंत प्रताप देव ने 5 हजार रुपये की राशि का चेक, एंड्रॉयड मोबाईल फोन व इंटर साइंस का बुक सेट प्रदान किया। साथ ही विद्यालय के सभी टॉप टेन भैया बहनों को भी मोमेंटो तथा कॉलेज बैग दिया गया एवं उनके अभिभावकों को भी श्रीराम चरितमानस ग्रंथ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नाम रौशन कर रहे हैं यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिया जाता है जो बच्चों के आगे बढ़ने में काफी सहायक है। उन्होंने विद्यालय के चहुंमुखी विकास में तन मन धन से सहयोग करने का भरोसा दिलाया। विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो जो राष्ट्रभक्ति की ओर‌ ले जाय इसके लिये छात्रों को निरन्तर अपनी मेधा बढ़ाने का प्रयास करना चाहिये।

मुख्य वक्ता डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि विद्या विकास समिति झारखंड के द्वारा पूरे झारखंड प्रदेश में 213 विद्यालय एवं पूरे भारत में हजारों विद्यालय संचालित हो रहे हैं जो नित शिक्षा एवं संस्कृति का अलख जगा रहे हैं। विद्यालय के आचार्य गण के अथक परिश्रम से ही छात्रों का विकास होता है। यूपीएससी, पीसीएस जैसे परीक्षाओं में भी विद्यालय के भैया-बहन सफलता प्राप्त कर रहे हैं एवं उच्च पदों पर आसीन हैं।

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि यह हम सबों के लिये गर्व का पल है कि माध्यमिक परीक्षा जैक झारखंड बोर्ड में पूरे राज्य भर में इस विद्या मंदिर के दो भैया ने टॉप टेन में स्थान लाकर विद्यालय एवं अभिभावक का नाम है रौशन किया है। केवल इतना ही नहीं गढ़वा जिला टॉप टेन में 9 भैया अपने विद्यालय के ही हैं।विद्यालय के सभी भैया बहन प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हैं। इसमें 14 भैया 90 से 96.8% तक अंक प्राप्त किये हैं। मंच संचालन आचार्य तन्वी जोशी एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पांडेय, अविनाश कुमार, नीरज सिंह, दिनेश कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, कृष्ण मुरारी, सुजीत कुमार दुबे, रूपेश कुमार, प्रसून कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, हृषिकेश तिवारी, हिमांशु झा, विक्रम प्रसाद, आचार्या नीति कुमारी, आरती श्रीवास्तव, प्रियंवदा, रेणु पाठक, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी, खुश्बू सिंघल, रंजना सिन्हा, पल्लवी, कुमारी सहित अभिभावक विद्या सागर, अजय गुप्ता, रंजन कुमार छोटू, सुनील कुमार, शशिकांत शुक्ल, दयावंत शर्मा, कामेश्वर प्रसाद, धीरेंद्र चौबे, धीरज कुमार, सुमित कुमार, शुभम जायसवाल, गौरव पांडेय, वन्दना देवी, सुजाता कुमारी, रूपांजलि कुमारी, प्रभा देवी, रीना कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाया।

 बॉक्स में जिन्हें सम्मानित किया गया विद्यालय टॉप टेन में आशुतोष कुमार चौबे 96.8%, सुमित कुमार 96.4%, रोहित कुमार 96%, प्रवीण कुमार 96%, सागर कुमार 95.8 %, आशुतोष कुमार 95.6 %, अनुराग कुमार 95.4 %, ओम कुमार 95.4%, युवराज कुमार 95.4%, उत्तम कुमार 95%, अंकित विश्वकर्मा 94.8%, शांभवी कुमारी 94.2%, प्रियांशु कुमार 94.2%, रंजन कुमार 94% ये भैया-बहन शामिल हैं।