मोदी सरकार मतदाता पुनरीक्षण के बहाने एनआरसी लागू करना चाहती है : अकेला

भाकपा की बैठक संपन्न
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की श्री बंशीधर नगर शाखा की बैठक दक्षिण मोहल्ला निवासी विक्की कुमार के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मतदाता पुनरीक्षण के बहाने एनआरसी लागू करना चाहती है। यहां हजारों लोग रोजी रोटी की तलाश में पलायन करते हैं, जिनका नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपनाती है। श्री अकेला ने कहा कि कुर्मी जाती को एसटी में शामिल करने की मांग भाजपा की बी टीम झारखण्ड में अशांति फैलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन की हिफाजत, कर्ज मुक्ति जैसे सवालों को लेकर भाकपा आगामी 7 नवम्बर को प्रखंड कार्यालय तथा आगामी 26 नवम्बर को जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से खलील खान को शाखा सचिव बनाया गया। बैठक में रामकेवल सिंह, रामगोपाल प्रसाद, अमरनाथ सिंह, कृष्णा बैठा, मदन लाल, रामनाथ उरांव, रामकेश पाल सहित अन्य उपस्थित थे।