रिश्वत लेन-देन के मामले में मुखिया पति व पंचायत सेवक में मारपीट

बंशीधर न्यूज

रमना : प्रखंड में अबुआ आवास योजना देने के नाम पर रिश्वत लेन-देन के मामले को लेकर बहियार कला में मुखिया पति व पंचायत सेवक में जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दोनों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। अबुआ आवास में पैसा लेकर हो रहे सूची में हेराफेरी का आरोप कुछ दिन पूर्व प्रमुख करूणा सोनी ने भी लगाया है।

उन्होंने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि पिछले बार भी आवास देने के नाम पर उगाही किया गया है। वहीं कुछ दिन पूर्व आवास की सूची मांगने को लेकर प्रमुख व बीस सूत्री उपाध्यक्ष बीडीओ कक्ष में गये, तो बैठक के नाम पर उन्हें बैठक कक्ष से बाहर निकाले जाने का मामला भी सामने आया था और अब अबुआ आवास में कमीशन को लेकर मुखिया पति व पंचायत सेवक में मारपीट का मामला सामने आया है।

इस संबंध में बहियार कला मुखिया पति अमरेश उरांव ने रमना थाना में आवेदन देकर कहा है कि पंचायत सेवक मो हुसैन अंसारी ने मुझे पंचायत भवन बुलाकर ग्रामीणों से अबुआ आवास दिलाने के नाम पर 20-20 हजार लेकर देने को कहा। जिस पर उसके द्वारा ऐसा करने से इंकार करने पर जाति सूचक गाली गलौज किया गया।

साथ ही वार करते हुये मारपीट किया गया। उसके बाद रात में पंचायत सेवक अहमद अंसारी, नबीजान अंसारी के साथ 6-7 अज्ञात लोगों ने मेरे घर पर आकर छुरा पिस्टल का भय दिखाकर मेरे पिता राजेंद्र उरांव के साथ मारपीट की। जब उनके द्वारा हल्ला मचाया गया तो सभी लोग भाग गये। इस मामले में पंचायत सेवक मो हुसैन अंसारी द्वारा थाना को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे एवं भीएलई असरफ अंसारी के साथ पंचायत सचिवालय में आनलाईन सरकारी काम निपटा रहे थे।

 इसी दौरान अमरेश उरांव, सुनील उरांव व सनोज उरांव आये और प्रिंटर को पटककर तोड़ दिया गया एवं सरकारी कागज फाड़ते हुये कुर्सी उठाकर मारने लगे। इस संबंध में थाना प्रभारी असफाक आलम ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया हैं। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।