इंसानियत, न्याय और सच्चाई की राह पर चलने की जरूरत : ताहिर अंसारी

माउंट हीरा कमेटी ने झामुमो नेता ताहिर अंसारी व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को किया सम्मानित
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : मोहर्रम की सातवीं तिथि के अवसर पर विशुनपुर स्थित माउंट हीरा कमेटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम आलम ने झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य व समाजसेवी ताहिर अंसारी एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को पगड़ी पोषी कर सम्मानित किया।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और आपसी एकता, सौहार्द एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उस मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि आज के दौर में इंसानियत, न्याय और सच्चाई की राह पर चलने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईमाम हुसैन का बलिदान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि इंसानियत के लिये था। उन्होंने हमें यह सिखाया कि सच्चाई और इंसाफ के लिये किसी भी हद तक जाया जा सकता है।
झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने मोहर्रम के अवसर पर समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने और भाईचारे को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें ईमाम हुसैन की शिक्षा को अपनाते हुये समाज में अमन, भाईचारा और इंसाफ को आगे बढ़ाना चाहिये। थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि माउंट हीरा कमेटी जिस तरह से सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना से कार्य कर रही है, वह प्रेरणादायक है। मैं हमेशा ऐसे सकारात्मक प्रयासों के साथ खड़ा हूं।
कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम आलम ने कहा कि यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो समाज में शांति, सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। मौके पर संरक्षक व युवा समाजसेवी महमूद आलम सीनियर, मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर लालबाबू खान, तालिब खान, बिट्टू खान, शोएब आलम, महमूद आलम जूनियर, आशिक अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।