करमा पर्व पर मंत्री ने किया ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी का वितरण

जनता के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा हूं : मंत्री मिथिलेश
रमकंडा के आधा दर्जन गांवों में जन संवाद कर किया समस्याओं का निदान
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने करमा पर्व के मौके पर शुक्रवार को विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया। साथ ही रमकंडा प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी किया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता की हर सुख दुख में मैं हमेशा साथ खड़ा हूं। सभी पर्व, त्यौहार, अन्य मौके पर यथासंभव सभी लोगों को सहयोग करना मैं अपना धर्म समझता हूं। उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मैं खुद पहुंचकर गांव की सारी समस्याओं को दूर कर रहा हूं। बिजली, सड़क, पानी, पूरे गढ़वा की शिक्षा, चिकित्सा, सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करने के साथ-साथ पूरे गढ़वा में सामाजिक, धार्मिक सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि करमा हमारे झारखंड का बहुत बड़ा त्यौहार है। करमा के मौके पर लोगों को मैं प्रतिवर्ष उपहार स्वरूप धोती साड़ी का वितरण करता हूं। हम सभी को एक दूसरे का पर्व मिलजुल कर साथ में मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पूर्व से मौजूद सारी समस्याओं को एक-एक कर दूर करने में लगा हूं।
मौके पर जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, राजकिशोर यादव, अरुण सिंह, श्रवण भुईयां, बागेश्वर सिंह, जनेश्वर सिंह, श्याम लाल यादव, राजेंद्र सिंह, सीताराम यादव, छोटू केशरी, प्रेमचंद जायसवाल, ललन यादव, वीरेंद्र चौधरी, शिवकुमार परहिया, उदय कोरवा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।