झामुमो नेता दीपक ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को दी करमा की शुभकामनाएं

कर्मा पर्व आदिवासी और मूलवासी समाज के लिये गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर है : दीपक प्रताप देव
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : झामुमो के युवा नेता व भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव ने कर्मा पूजा के अवसर पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को कर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान भवनाथपुर के कोन मंडरा, केतार प्रखंड के परती पंचायत के बसकटिया टोला में जाकर लोगों से मिलकर पूजा में सहयोग प्रदान किया। उस मौके पर दीपक प्रताप देव ने कहा कि करमा पर्व आदिवासी और मूलवासी समाज के लिये गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर है।
यह पर्व भाई-बहन के प्रेम, प्राकृतिक संरक्षण और सामुदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ मांदर बजाते हुये कर्मा की शुभकामनाएं दी। मौके पर तस्लीम खां समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।