मेराल में अनाज घोटाला मामले में गढ़वा विधायक के सवाल पर हुई कार्रवाई

मेराल में अनाज घोटाला मामले में गढ़वा विधायक के सवाल पर हुई कार्रवाई

 बंशीधर न्यूज

मेराल: मेराल एफसीआई गोदाम में खाद्यान्न कम होने का मामला चार माह पूर्व तब उजागर हुआ था जब गोदाम का प्रभार दूसरे जन सेवक को दी गई। प्रभार के अदला बदली होने पर खाद्यान्न का मिलान किया गया तो करीब 23000 क्विंटल खाद्यान्न कम होने की लिखित जानकारी सीओ सह प्रभारी एमओ को दी गई।

जानकारी मिलते ही उन्होंने उक्त प्रतिवेदन को डीसी गढ़वा को अग्रसारित कर दी गई। तब दीपक चंचल द्वारा हिसाब में गड़बड़ी होने का हवाला दिया गया। इसी तरह दो माह बीत जाने के बाद पुनः सहायक गोदाम प्रबंधक का प्रभार दीपक चंचल को दे दिया गया ताकि हिसाब किताब का ठीक से मिलान हो सके।

दोबारा प्रभार मिलने के तीन माह बीत जाने के बाद डीएसओ द्वारा की गई भंडारण पंजी तथा गोदाम में पड़े खाद्यान्न का मिलान करने पर 2765.84.862 क्वीं० कम खाद्यान्न (चावल गेहूँ) पाया गया। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा विधानसभा में किए गए सवाल पर कार्रवाई करते हुए गढ़वा डीसी द्वारा सीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।