पत्नी को पिस्तौल दिखा कर धमकाने वाले पति के घर से देशी कट्टा व गोली बरामद

बलराम शर्मा
मेराल: थाना पुलिस ने ओखरगाड़ा गांव से पत्नी को पिस्तौल सटा कर गोली मारने की धमकी देने वाले पति के घर से लोडेड देसी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत के अनुसार ओखरगाड़ा गांव निवासी अजय प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ मारपीट करते हुए कनपटी में पिस्टल सटा कर गोली मार देने की धमकी देते हुए मारपीट कर घर से चला गया।
घटना का कारण अजय गुप्ता के गांव के ही किसी महिला से अवैध सम्बंध के विरोध के कारण हुई।कौशल्या देवी घटना के बाद काफी डरी और सहमी हुई है। उसने घटना की सूचना अपने मायके वालों को दी इसके बाद उनलोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया। जानकारी मिलने पर एएसआई जैनेन्द्र पासवान पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचे।
परंतु तब तक अजय प्रसाद गुप्ता घर से फरार हो गया। पत्नी के बयान पर अजय के घर की तलाशी ली गई तो एक लोडेड देशी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अजय पर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।