पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

बंशीधर न्यूज

रमना : रमना थाना क्षेत्र के हरादाग बाजार में शनिवार को शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते 60 लीटर चुलाई देसी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस के आने की सूचना पर मौके से एक शराब कारोबारी हरादाग निवासी सरजू पुलिस गिरफ्त से बाहर निकल कूद कर भागने में कामयाब रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि हरादाग में शराब बनाने की सूचना मिल रही थी ।

इस पर पुलिस ने छापेमारी की है।वहीं छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर भागने मे कामयाब रहा। मौके पर से पुलिस ने 60 लीटर महुआ से निर्मित शराब जब्त किया है। वहीं 100 लीटर से अधिक अर्ध निर्मित महुआ के जावा को नष्ट करते शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण में गैस सिलिंडर दो, एल्युमिनियम का तसला एक, चूल्हा एक, शराब बनाने वाला उपकरण एक को जब्त किया गया। तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर भागे कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।