एसपी ने अनंत सनशाइन प्ले स्कूल का किया उद्घाटन

बंशीधर न्यूज
गढवा : शहर के नहर रोड में बुधवार को अनंत सनशाइन प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी दीपक कुमार पांडेय, एसडीएम संजय कुमार, डीईओ कैसर रजा एवं भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया। मौके पर एसपी श्री पांडेय ने कहा कि बच्चों का दिमाग सादा कागज की तरह होता है जिसमें शिक्षक शिक्षा रूपी स्याही भरते हैं।
उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत होती है। इसमें बच्चे सीखते हैं जो आगे चलकर उनके भविष्य निर्माण में काम आता है। यह प्ले स्कूल बच्चों के नींव में बेहतर साबित होगा। डीईओ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के विकास के लिये शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार होता है। जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय बचपन ही होता है इसलिये बचपन में शुरुआत अच्छी हो तो आगे चलकर उस बच्चे का सर्वांगीण विकास हो जाता है।
भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस स्कूल का खुलना अच्छी पहल है। गढ़वा के लोग मेहनती होते हैं। यहां कम खर्च में शिक्षा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विस्तार में उनका सहयोग हमेशा रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक प्रो पुरुषोत्तम त्रिपाठी ने किया।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, विद्यालय के संस्थापक शशिकांत चौबे, सुशील चौबे, दीपक चौबे, पूर्व सांसद घुरन राम, भाजपा नेता शिवकुमार पांडेय, कांग्रेस नेता श्रीकांत तिवारी, भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय, विभाकर पांडेय, झामुमो नेता कामता प्रसाद, प्रताप जायसवाल, अमरेंद्र सिंह, विकास चौबे, गुड्डू पांडेय, डब्लू दुबे, प्राचार्य डॉ दीपक चौबे सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।