नेशनल हाईवे से छठ घाट तक युवाओं ने श्रमदान कर कराई सड़क की मरम्मती

जनप्रतिनिधि की उदासीनता, फ्रेंड्स क्लब ने छठ पर्व को देखते हुए निजी खर्च एवं श्रमदान कर बनाया सड़क
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड के गोंदा में झूमेलवा टोला के फ्रेंड्स क्लब के युवाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, संचालक विमलेश प्रसाद ने कहा की इस टोला से नेशनल हाईवे तक का सड़क बरसात की वजह से पैदल चलने लायक भी नहीं था। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों को कई बार कहा गया परंतु सड़क की मरम्मती नहीं कराई गई।
जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया को देखते हुए फ्रेंड्स क्लब की बैठक में छठ महापर्व को देखते हुए निजी खर्च तथा श्रमदान कर सड़क बनाने का निर्णय लिया गया और शुक्रवार टोला के सभी ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग तथा युवाओं ने श्रमदान कर नेशनल हाईवे से तेनार जाने वाला मुख्य सड़क को बली प्रजापति के घर से प्राथमिक विद्यालय झूमेलवा टोला होते हुए छठ घाट तक सड़क की मरमती कराया गया।
सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन आवागमन वाला इस जर्जर सड़क की मरम्मती कर युवाओं ने जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाते हुए एक मिसाल कायम किया है। श्रमदान करने वालों में क्लब के सदस्य उमाशंकर, शतरंजन, डॉ संजय प्रजापति, पप्पू कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सड़क की मरम्मती होने से स्थानीय ग्रामीणों तथा छठ व्रतियों में हर्ष का माहौल हैl